सहरसा, मई 4 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियापुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान गली में एक दुकान के सामने खड़ी मक्का व्यवसायी के बाइक का डक्किी खोल कर दो बाइक सवार अज्ञात उचक्कों ने शनिवार को दिनदहाड़े पांच लाख रुपए निकाल कर फरार हो गया। घटना की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना के संबंध में पीड़ित मक्का व्यवसायी थाना क्षेत्र हटिया गाछी के वार्ड संख्या 28 के निवासी स्व राधेश्याम जायसवाल के पुत्र मनीष कुमार उर्फ छोटू ने बताया कि वह शनिवार दोपहर स्टेशन चौक के समीप नवाब मार्केट स्थित बैंक आफ इंडिया से पांच लाख रुपए की निकासी किया। उसके बाद वह एक बैग में रुपए रख कर बैंक से निकल कर अपने बाइक की डक्किी में रख दिया। जिसके बाद वह बाइक से मुख्य बाजार होते ब...