जहानाबाद, दिसम्बर 14 -- करपी, निज संवाददाता। थाना मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर वाहन चेकिंग कर रही पुलिस को प्लैटिना बाइक के साथ 20 लीटर देसी शराब बरामद करने में सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार पांडे करपी थाने की पुलिस बल के साथ थाना के प्रवेश द्वार पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी क्रम में बाइक पर सवार एक युवक गुजर रहा था। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। भागने के क्रम में गाड़ी पलट गई। हालांकि युवक भागने में सफल रहा। लेकिन बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया। बाइक की तलाशी लेने के क्रम में इसकी डिक्की से 20 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। बाइक को करपी थाना में लगा दिया गया है तथा वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...