बगहा, मई 6 -- बगहा। सोमवार को बगहा बाजार चौक के उन पैलेस के पास बाइक की डिक्की से अज्ञात चोरों ने 80 हजार रुपया की चोरी कर ली। हालांकि चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद है । पीडित चौतरवा थाना के पतिलार निवासी अमरेंद्र शुक्ल ने नगर थाना में आवेदन दिया है। थाने को दिए आवेदन में पीड़ित का कहना है कि वह बैंक से रुपया निकाल कर घर जा रहा था। इसी दौरान उन पैलेस के पास कुछ खरीदारी के लिए रुका था। तभी अज्ञात लोगों द्वारा उसकी डिक्की को तोड़कर डिक्की में रखे 80 हजार रुपये की चोरी कर ली गई। हालांकि यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरा में कैद है। सीसीटीवी के फुटेज से चोरों की पहचान नगर थाना की पुलिस कर रही है। नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान क...