जहानाबाद, मई 2 -- किंजर, एक संवाददाता। किंजर थाना क्षेत्र के किंजर कुर्था मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के निकट एक बाइक के डिक्की में रखे एक लाख रुपये को उच्चके सरेआम डिक्की तोड़ कर ले भागे। इस संबंध में परस बिगहा थाना क्षेत्र के बढ़ेता ग्राम निवासी अजीत कुमार ने बताया कि किंजर बाजार स्थित एसबीआई शाखा से शुक्रवार को करीब डेढ़ बजे एक लाख रुपये की निकासी की थी। पैसा बैंक से निकासी के बाद डिक्की में रखकर किंजर कुर्था मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के समीप बाइक खड़ा कर पास के ही दुकानदार से मिलने गया। महज 5 मिनट में ही लौटा तो देखा कि डिक्की खुली है और पैसा गायब है। इस संबंध में लिखित आवेदन किंजर थाना को दिया गया है। वहीं बैंक प्रबंधक ऋषि कुमार ने बताया कि बैंक का सीसीटीवी फुटेज पुलिस प्रशासन को उपलब्ध करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...