मधेपुरा, मई 1 -- मधेपरा। संवाद सूत्र भर्राही थाना से करीब 400 मीटर दूर एसबीआई शाखा के सामने एक बाइक की डिक्की तोड़कर अज्ञात चारों ने 1.60 लाख रुपये चुरा ले गया। बताया गया कि जीवछपुर गांव निवासी चक्रधर साह करीब एक बजे भर्राही स्थित एसबीआई की शाखा से एक लाख साठ हजार रुपये की निकासी कर अपनी बाइक के डिक्की में रखा। उसने बैंक के सामने अर्जुन साह के दरबाजे पर बाइक खड़ी कर घर के अंदर जाकर बात करने लगे। कुछ ही देर में जब वे घर से बाहर निकले तो देखा डिक्की की डिक्की टूटा हुआ है। डिक्की में रुपये से भरा झोला गायब है। घटना की सूचना उन्होंने 112 की पुलिस टीम को दी। घटना के बाद बैंक की सीसीटीवी खंगाला गया। सीसीटीवी में पूरी घटना रिकार्ड दिखा। भर्राही ओपी अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि डिक्की से रुपये चोरी की सूचना मिली है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की ज...