बाराबंकी, जून 4 -- बेलहरा। स्थानीय कस्बा में टप्पेबाजों ने बुधवार की शाम मोटसाइकिल की डिक्की तोड़कर एक लाख रुपये के जेवर गायब कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से टप्पेबाजों को तस्दीक करने में जुटी है। कस्बे में बुधवार की देर शाम ग्राम लोहरपुर निवासी राजाराम पुत्र पुत्तू लाल अपनी बेटी की शादी के सामान की खरीदारी करने नगर पंचायत बेलहरा आए थे। शाम को एक ज्वेलर्स की दुकान से बेटी की जेवर नथुनी, झाला, हार, सोने का कमर पेटी, पायल, बिछिया खरीदी, जिसकी कीमत लगभग एक लाख बीस हजार थी। जेवर खरीदने के बाद राजाराम डिक्की में रखकर एक कपड़े की दुकान पर चले गए। इसी बीच पहले से रेकी कर रहे टप्पेबाज जैसे ही राजाराम की नजरें गाड़ी से हटी, डिक्की तोड़कर जेवर निकाल कर भाग गया। जब राजाराम ने डिग्गी देखी और जेवर नहीं मिले तो इसकी शिकायत स्थानी...