बांका, अप्रैल 9 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन बाजार में एक बार फिर उचक्के व छपटमार सक्रिय होने लगे है। मंगलवार को रजौन बाजार स्थित न्यू मार्केट के आगे से बाइक की एक डिक्की का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों का गिरोह एक लाख रुपए ले भागे। बताया जा रहा है कि रजौन थाना क्षेत्र के डरपा निवासी कुलेश्वर मंडल के पुत्र राकेश कुमार पुनसिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक से रुपया निकासी कर रजौन बाजार आए थे। पीड़ित ब्लॉक के आगे न्यू मार्केट स्थित मां दुर्गा फोटो स्टेट के सामने अपनी बाइक लगाकर दुकान में फोटो स्टेट कराने चला गया। इस बीच बैंक के करीब से ही संभवतः पीछा कर रहे उचक्के गिरोह के शातिर बदमाशों को मौका मिलते ही बाइक के डिक्की का ताला तोड़कर डिक्की में रखा 01लाख रूपए ले भागे। थोड़ी देर बाद कुलेश्वर मंडल फोटो स्टेट कराने के बाद जैसे ही अपनी बाइक के पास ...