धनबाद, नवम्बर 26 -- भौंरा, प्रतिनिधि सुदामडीह थाना क्षेत्र सावरडीह बस्ती निवासी बीसीसीएलकर्मी काली चरण नोनिया के आवास के बाहर मंगलवार को खड़ी उसकी बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख नकद, चेक बुक सहित अन्य कागजात उच्चकों ने उड़ा लिए। आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक दो युवक घटना को अंजाम देकर चलते बने। जानकारी मिलते ही जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार,सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे। पीड़ित से मामले की जानकारी ली। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। परिजनों ने बताया कि दो युवक काली चरण के पीछे एक बाइक से घर के पास पहुंचे थे। एक युवक बाइक चालू कर उसपर बैठा था। दूसरा युवक किसी भीम सिंह का पता पूछने लगा। इसी क्रम में उसने डिक्की को एक ही झटके में खोल कर उसमें रखे रुपए व चेक बुक लेकर बाइक पर बैठ गया। इसके बाद दोनों फ...