बगहा, जुलाई 22 -- नरकटियागंज। सोनार पट्टी रोड में दो उच्चकों ने बाइक की डक्किी तोड़ एक लाख रुपए उड़ा लिये हैं। घटना मंगलवार की दोपहर की है। मामले में भंटहवा पीपरा गांव निवासी अली हुसैन अंसारी ने शिकारपुर थाने में आवेदन सौंपा है। आवेदन में उसने बताया है कि वह पुत्र के साथ एसबीआई बैंक से एक लाख रुपए निकाल कर बाइक की डक्किी में रख लिये। सोनार पट्टी रोड में एक दवा की दुकान के समीप तीरपाल खरीदने के दौरान दो उच्चकों ने डक्किी तोड़कर रुपए लेकर फरार हो गए। दिन दहाड़े घटी इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच पड़ताल की जा रही है।उंन्होने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।शीघ्र ही उचक्कों को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...