कुशीनगर, दिसम्बर 14 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। साइकिल से बाजार करने गए एक चालीस वर्षीय व्यक्ति बाइक के ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौराखास थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी नागेश्वर चौरसिया 40 वर्ष पुत्र लक्ष्मण अपने गांव के बगल के बाजार बेलवा में शनिवार की शाम साइकिल से बाजार करने गया था। बाजार करने के बाद वह रात्रि के सात बजे घर वापस लौट रहा था कि बेलवा चौराहा से कुछ दूरी पर सामने से आ रहे तेज गति बाइक सवार ने उसको ठोकर मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि ठोकर ...