देवरिया, जनवरी 29 -- देवरिया। बैतालपुर- पाण्डेयचक मार्ग पर बरारी के समीप बाइक की ठोकर से मंगलवार को एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बरारी निवासी मुखलाल (62) पुत्र स्व. देवराज का मंगलवार को गांव के पास ही एक बाइक सवार ने ठोकर मार दिया। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हे इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...