खगडि़या, दिसम्बर 30 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि नगर परिषद क्षेत्र के पटेल चौक के समीप सोमवार की शाम अज्ञात बाइक की ठोकर से एक युवक घायल हो गया। जिसकी पहचान चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के सन्हौली गांव निवासी सुशील कुमार सिंह के पुत्र आदित्य राज चौहान के रूप में की गई। घायल युवक ने बताया कि पटेल चौक दोस्त से मिलने के लिए जा रहे थे। वहीं पीछे से आर रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे ठोकर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद परिजन ने आनन-फानन में इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया। जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल युवक का इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...