गोरखपुर, जून 2 -- कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र बनकटा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास खड़े आठ साल के बच्चे को तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवारीजनों ने उसे शहर के निजी हास्पिटल में भर्ती कराया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बनकटा गांव के उदयभान ने बताया कि मेरा बेटा संस्कार गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास खड़ा था। धानी से फरेन्दा की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक ने दाहिने साइड आकर उसे ठोकर मार दी। हादसे में उसे गंभीर चोट लगी। ग्रामीणों की सूचना पर गोरखपुर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक सेमरडारी थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

ह...