मोतिहारी, अक्टूबर 13 -- सिकरहना। ढाका में शनिवार की संध्या बाइक की ठोकर से मृत महिला का शव घटना के बीस घंटे बाद पुलिस ने रविवार को बरामद की। महिला का शव ढाका मोतिहारी रोड में भारतमाला परियोजना के तहत बने ओवरब्रिज के समीप से बरामद हुआ। मृतका झरौखर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी सुखल खान की पत्नी फातमा खानम (48) है। मृतका शनिवार को ढाका में अपनी पतोह को डॉक्टर के यहां देखने आयी थी। जब वह डॉक्टर के यहां से पैदल लौट रही थी तो ढाका रजिस्ट्री ऑफिस के समीप किसी बाइक सवार ने ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद महिला को इलाज के लिए महिला को डॉक्टर के पास ले जाया गया। जब महिला की मृत्यु हो गई तो उसे सरेह में ले जाकर फेंक दिया। सूचना पर पुलिस महिला की तलाश शनिवार की शाम से ही कर रही थी। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि रविवार को यह सूचना मिली कि बाइ...