लखीसराय, जुलाई 2 -- बड़हिया, ए.सं.। नगर अंतर्गत जगदंबा पथ में स्थित शनिदेव मंदिर के समीप मंगलवार को हुए हादसे में एक बच्ची जख्मी हो गई। जिसे तत्काल रेफरल अस्प्ताल लाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घायल बच्ची की पहचान नगर के ही वार्ड संख्या 11 निवासी राम गोविंद कुमार की आठ वर्षीय पुत्री सौम्या कुमारी के रूप में हुई। जानकारी अनुसार बच्ची अपने पिता के साथ पैदल सड़क पर जा रही थी। इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। साथ रहे पिता और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्ची को तुरंत रेफरल अस्पताल बड़हिया लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। जानकारी हो कि आए दिन ही लोगों द्वारा नगर परिषद से इस जगदम्बा पथ में ब्रेकर बनाये जाने की मांग...