सीतामढ़ी, अगस्त 13 -- बैरगनिया। थाना क्षेत्र के मुसाचक गांव के वार्ड- एक में मंगलवार को अनियंत्रित बाइक की ठोकर से एक बच्चा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया जिसे सीएचसी ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के रौतहट जिले से बाइक पर शराब की खेप लेकर तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने मुसाचक वार्ड-एक मे एक बच्चे को ठोकर मारकर निकल गया।जख्मी बच्चे के रोने की आवाज पर जुटे लोगों ने उसकी पहचान घुटूक पासवान के पुत्र विराज कुमार -10 के रूप में की और उसके परिजन जख्मी बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।जख्मी के पिता ने बताया कि नेपाल से बाइक पर प्रतिदिन शराब की खेप लेकर तस्कर इसी मुसाचक होकर अनियंत्रित गति से बाइक चलाकर शराब ढोते है। उनके रास्ते मे ज...