समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- उजियारपुर। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय उजियारपुर में कार्यरत महिला पर्यवेक्षिका चंद्रकिरण को मंगलवार बाइक की ठोकर लगने जख्मी हो गई है। जख्मी हालत में उन्हें सीएचसी उजियारपुर में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि दुर्घटना में चन्द्रकिरण का सर फट गया है। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरके सिंह ने बताया कि उनके सर के जख्म का इलाज किया गया है। साथ ही उन्हें सीटी स्कैन करवाने का परामर्श दिया गया है। जानकारी के मुताबिक महिला पर्यवेक्षिका चंद्रकिरण ऑटो पर सवार होकर अपने कार्यालय पहुंची थी। वह जैसे ही ऑटो से उतर रही थी इसी दौरान एक बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दिया। जिससे वे जख्मी हो गए। हालांकि बाइक सवार को लोगों ने पकड़ लिया। जिसे बाद में समझौता करवा के छोड़ दिया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...