जमुई, जून 14 -- चकाई । निज संवाददाता रामचंद्रडीह पंचायत कोहवराटांड़ गांव में बाइक के चपेट में आने से दो छोटा बच्चा घायल हो गया। घायल बच्चे की पहचान कोहवरा टांड़ निवासी गणेश मोहली के पुत्र सोनू एवं पुत्री मुन्नी के रूप में हुई। वहीं दोनों घायल बच्चों को ईलाज हेतु चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों खतरे से बाहर हैं। बताया जाता है कि दोनों बच्चे अचानक दौड़ कर सड़क पार करने लगे इसी बीच चकाई बाजार की ओर से आ रहे बाइक से टक्कर हो गई। वहीं बाइक चालक को भी आंशिक रूप से चोट आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...