समस्तीपुर, अक्टूबर 12 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत जितवरिया सिंघीयाही गांव में शुक्रवार की देर शाम बाइक की ठोकर से तीन महिला जख्मी हो गई। जख्मी महिला की पहचान गांव के ही रानी कुमारी, सविता देवी एवं लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सभी जख्मी महिला के प्राथमिक उपचार के बाद उसके स्वास्थ्य में सुधार होने की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके ठाकुर ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...