संतकबीरनगर, मई 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में महुली क्षेत्र के आयुर्वेदिक अस्पताल के निकट बाइक की ठोकर से एक टैक्सी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए निकट के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। लोगों के अनुसार बाइक चालक भी घायल हो गया है। लेकिन नाम पता ज्ञात नही हो सका। महुली कस्बा के उत्तर चौराहा निवासी टैक्सी चालक रमेश पुत्र विश्वनाथ शुक्रवर रात घर से पैदल एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही आयुर्वेदिक अस्पताल के निकट पहुंचा। इसी दौरान तीव्र गति बाइक से जोरदार टक्कर लग गई। वह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए निकट के हॉस्पिटल ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...