मुजफ्फरपुर, मई 2 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। हाइवे पर बाइक की ठोकर से बीते चार दिन पहले जख्मी बिशनपुर बघनगरी निवासी देवेंद्र ठाकुर (55) की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। एसकेएमसीएच से शव का पोस्टमार्टम कराने बाद परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफरल अस्पताल से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया था। मुखिया बबिता कुमारी ने परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने सरकार के स्तर से मिलने वाली सहायता दिलाने का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...