मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- साहेबगंज, हिसं। साहेबगंज बाजार के जिराती टोला में मंगलवार को बाइक की ठोकर से छिड़काव कर्मी 45 वर्षीय रविंद्र ठाकुर जख्मी हो गया। वह पहाड़पुर मनोरथ पंचायत के भगवानपुर गांव के स्व. सीताराम ठाकुर का पुत्र है। सीएचसी में उसका इलाज कराया गया। छिड़काव कर्मी ने बताया कि नगर परिषद के वार्ड-11 में कालाजार से बचाव के लिए दवा का छिड़काव कर वह साइकिल से अस्पताल लौट रहा था। इस दौरान अज्ञात बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी और तेजी से भाग निकला। वहीं, पुलिस ने बताया कि छिड़काव कर्मी ने देर शाम तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...