मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के उनसर वार्ड-7 निवासी सरोज शाह के 8 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। स्कूल जाने के क्रम में नौ सितंबर को उसे बाइक सवार ने ठोकर मार दी थी। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। आर्यन के चाचा संतोष कुमार ने बाइक सवार के खिलाफ बोचहां थाने में केस दर्ज कराई है। पुलिस को दिए गए बयान में संतोष ने बताया है कि 9 सितंबर को राजकीय मध्य विद्यालय उनसर उर्दू में आर्यन पढ़ने के लिए जा रहा था। इस दौरान वह विजय शाह के घर के पास पुल पर सड़क पार करने के लिए खड़ा था। इस दौरान बलिया के बाइक सवार सोनू ने उसे ठोकर मार दी और फरार हो गया। हादसे में आर्यन का सिर फट गया। थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि ...