बगहा, अप्रैल 12 -- लौरिया। लौरिया रामनगर मार्ग में स्थित कंधवलिया चौक के समीप बाइक की ठोकर से सतन राम (60) की मौत हो गयी। घटना गुरुवार की देर शाम की है। उस वक्त सतन राम बसवरिया गांव से मजदूरी कर पैदल अपने घर लौट रहे थे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एक बाइक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि सतन राम के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वहीं गिरफ्तार किए गए बाइक चालक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार बगही बसवरिया पंचायत के कंधवलिया गांव निवासी सतन राम (70) अपने एक अन्य सहयोगी जीवधन राम के साथ बसवरिया गांव में किसी के फूस के मकान को ठीक कर वापस रात में अपने घर लौट रहे थे। वे घरामी का काम करते थे। इसी दौरान लौरिया की ओर से बाइक पर दो व्यक्ति बैठकर रामनगर...