मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- साहेबगंज, हिसं। नगर परिषद के मकड़ी टोला हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार को बाइक की ठोकर से 55 वर्षीय किसान हीरालाल बैठा जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। उनकी हालत चिंता जनक बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि हीरालाल स्टेट हाइवे-74 किनारे खड़े थे, तभी रजवाड़ा हलीमपुर के बाइक सवार ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। ग्रामीणों ने बाइक को कब्जे में लेकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...