दरभंगा, मई 6 -- दरभंगा। बहेड़ा थाना क्षेत्र के अधलोआम में रविवार की देर शाम बाइक की ठोकर से एक वृद्ध बुरी तरह जख्मी हो गए। आनन-फानन में इलाज के लिए परिजन उन्हें बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया। डीएमसीएच इमरजेंसी में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अधलोआम गांव निवासी किसान गणेशी यादव (65) के रूप में की गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। डीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस परिसर में सोमवार को काफी संख्या में मृतक के परिजन जुटे थे। मृतक के पुत्र राजा राम यादव ने बताया कि सोमवार की देर शाम उनके पिता गांव में ही सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान वे तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गए। उनके पिता के अलावा बाइक सवार युवक भी जख्म...