पूर्णिया, दिसम्बर 1 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामायण नगर टोला में सड़क हादसे से एक किशोर की मौत हो गयी जबकि दूसरा गभीर रूप से घायल है। घटना के संबंध बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के रामायण टोला में रविवार देर संध्या सड़क किनारे दोनों युवक टहल रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने दोनों को जोरदार ठोकर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ने दोनों को उपचार के लिए जीएमसीएच पूर्णिया पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। वहीं दूसरे युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान रामपुर पंचायत के रामयण नगर निवासी स्व. निताई मंडल के 16 वर्षीय दशरथ कुमार के रूप में हुई वहीं घायल भी उसी गांव के बीरबल मंडल का 17 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार...