बेगुसराय, दिसम्बर 11 -- बेगूसराय। नगर थाना के ठीक सामने सड़क पर गुरुवार को अनियंत्रित बाइक सवार ने एक युवक को ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल के डीआईएस संतोष कुमार संत ने बताया कि जख्मी अभिनव वात्स्यान सदर अस्पताल के एड्स विभाग में एआरटी काउण्सलर के पद पर कार्यरत है। वह डेरा से पैदल ही ड्यूटी आ रहा था। इसी दौरान बाइक चालक ने ठोकर मारकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...