समस्तीपुर, मई 29 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत परतापुर गांव में एक गोदाम के समीप मंगलवार की देर शाम बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही बतहु राम के पुत्र रामवृक्ष राम (60) के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम परतापुर चौक से रामवृक्ष राम पैदल अपने घर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से एक बाइक ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाइक चालक बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा। लोगों की मदद से जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए समस्तीपुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान जख्मी व्यक्ति की मौत हो गई। एसआई मनोज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन के हवाले कर दिया मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया ...