गोरखपुर, मई 20 -- चौरीचौरा/सरदारनगर। चौरीचौरा क्षेत्र के सरैया चौराहे पर रविवार की रात 8.15 बजे एक अनियंत्रित बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिसमें बिलारी खास निवासी महातम कन्नौजिया (40) को गंभीर चोटे आई हैं। बाइक सवार तिलौली निवासी विजय कुमार (35) व सूरज (25) भी घायल हो गए। मौके पर पहुंचे कांस्टेबल विजय प्रकाश ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी भिजवाया। जहां से महातम कन्नौजिया को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि साइकिल सवार सड़क के किनारे अपनी साइड से जा रहा था। बाइक सवार नशे में थे और दूसरी तरफ जाकर टक्कर मार दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...