हाथरस, अक्टूबर 11 -- बाइक की टक्कर से 6 वर्ष का बच्चा घायल -(A) बाइक की टक्कर से 6 वर्ष का बच्चा घायल - सादाबाद के गांव रसीदपुर में हुआ हादसा - परिवार के लोग बच्चे को उपचार के लिए लेकर आए जिला अस्पताल हाथरस। सादाबाद के गांव रसीदपुर में बाइक की टक्कर से बच्चा घायल हो गया। हादसे के बाद परिवार के लोग बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। कोतवाली सादाबाद के गांव रसीदपुर निवासी छह साल का रामकिशोर पुत्र सीताराम स्कूल के पास खेल रहा था। इसी दौरान वहां से गुजरी बाइक की चपेट में आने से बच्चा घायल हो गया। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घायल बच्चे को परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया।...