संभल, नवम्बर 17 -- असमोली थाना क्षेत्र के मढ़न असमोली रोड पर मढ़न ईदगाह के पास रविवार देर शाम बाइक ने बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे 5 वर्षीय रजा मौहम्मद गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, असमोली के गांव मुबारकपुर बंद का एक युवक बाइक से लोधीपुर जा रहा था। इसी दौरान अचानक दौड़कर सड़क पार कर रहा रजा मोहम्मद बाइक से टकरा गया, जिससे उसके पैर और शरीर में चोटें आईं। हादसे के बाद बाइक सवार युवक ने तुरंत बाइक रोककर बच्चे को उठाया। शोर सुनकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए तथा बच्चे को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया गया। हादसे में बाइक को भी नुकसान पहुंचा। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता कर किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...