शामली, नवम्बर 16 -- पटाखा छोड़ रही बुलेट बाइक को पकड़ने के दौरान टक्कर लगने से हेड कांस्टेबल घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को इमामगेट पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल नितिन कुमार साथी पुलिसकर्मी के साथ नगर में गश्त रहा था। इसी दौरान तितरवाडा चुंगी से पहले मोड पर एक बुलेट बाइक पटाखा छोड़ती हुई दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया, तो चालक लेकर फरार होने लगा। हेड कांस्टेबल के पकड़ने पर उसे टक्कर मारकर आरोपी फरार हो गया। वहीं, टक्कर लगने से हेड कांस्टेबल घायल हो गया। बाद में साथी पुलिसकर्मी घायल को सरकारी अस्पताल ले गए। जहां उपचार कराया जा रहा है। पुलिस आरोपी बाइक चालक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...