कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। सरायअकिल थाने के चंदनापुर मिर्जापुर गांव निवासी शिवदानी मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। उसने बताया कि शुक्रवार शाम उसका 13 वर्षीय बेटा केशव सामान खरीदने पैदल तिल्हापुर मोड़ गया था। इसी दौरान सड़क पार करते समय बेकाबू बाइक ने उसे टक्कर मार दिया। हादसे में उसका बायां पैर टूट गया। बाइक सवार वहां से भाग निकला। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए। घायल के पिता ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...