प्रयागराज, जून 7 -- प्रयागराज। बोट क्लब के पास अनियंतित्र बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार दंपती गंभीर रुप से घायल हो गए। गनीमत रही कि महिला की गोद में चार माह का बच्चा बाल-बाल बच गया। घटना के बाद आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गया। कीडगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर बाइक चालक की तलाश कर रही है। आदर्श नगर भावापुर निवासी विपिन गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसकी भाई सचिन गुप्ता गुरुवार को अपने जन्मदिन पर पत्नी एवं चार माह के बच्चे के साथ मनकामेश्वर दर्शन के लिए गया था। वहां से लौटते समय बोट क्लब के पास पीछे से अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल सचिन आईसीयू में भर्ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...