उन्नाव, दिसम्बर 18 -- नवई, संवाददाता। अजगैन थाना क्षेत्र के अजगैन मुंशीगंज मार्ग पर गुरुवार दोपहर बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक घायल हो गया। थाना क्षेत्र के सफीपुर कस्बा के रहने वाले 25 वर्षीय कुलदीप पुत्र चंद्रभान कुशवाहा गुरुवार को नवाबगंज राजमार्ग स्थित कृषि विभाग कार्यालय आया था। दोपहर में वापस जाने के दौरान अजगैन मुंशीगंज मार्ग स्थित बगहरी गांव के निकट बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में कुलदीप घायल हो गया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे नवाबगंज सीएचसी पर भर्ती कराया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मगर परिजन उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...