मधेपुरा, दिसम्बर 4 -- मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज, हिटीउदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बखड़ी वार्ड नौ निवासी हेमंत कुमार (25) की गुरुवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिय गयाा। मृतक के परिजनों ने कहा कि गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे मृतक अपनी साइकिल से अखड़ी टोला स्थित डेयरी में दूध देने के लिए घर से निकला था। घर के पास ही तेज रफ्तार बाइक की जोरदार ठोकर से साईिकल सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने उसे जख्मी हालत में उदाकिशुनगंज पीएससी पहुंचा। पीएचसी पहुंचने के पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने थाना अध्यक्ष को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया कि मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोष...