कौशाम्बी, नवम्बर 9 -- अजुहा। सैनी कोतवाली के कनवार मोड़ पर साइकिल सवार को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार मौके पर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने एम्बुलेंस की मदद से उसे स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। सैनी कोतवाली के कनवार निवासी बड़कू सोनकर (45) पुत्र हरिश्चंद्र कबाड़ खरीदने के बाद उसे बेचकर परिजनों का भरण पोषण करता है। रविवार शाम वह साइकिल से कबाड़ लेकर अजुहा बजार बेचने जा रहा था। जैसे ही कनवार मोड़ के नेशनल हाइवे पर पहुंचा तभी प्रयागराज की तरफ से फतेहपुर की ओर जा रहे अज्ञात बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया। हादसे में बड़कू सड़क पर गिर कर गंभीर रूप घायल हो गया। उधर लोगों को इकट्ठा होता देख बाइक सवार बाइक सहित भाग खड़ा हुआ। मौके पर रहे लोगों ने परिजनों क...