प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 11 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक से मंगलवार सुबह स्कूल जा रहे प्राइवेट शिक्षक की बाइक में बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षक की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। कंधई थाना क्षेत्र के अमहरा गांव निवासी 57 वर्षीय राजमणि सिंह थाना क्षेत्र के बनी तेरहमील के समीप एक निजी स्कूल में शिक्षक थे। मंगलवार सुबह बाइक से स्कूल जा रहे थे। लौवार गांव के पास पहुंचे स्कूल से बच्चों को छोड़कर बाइक सवार युवक ने शिक्षक की बाइक में टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानी लोगों की मदद से घायल को सीएचसी पट्टी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...