बुलंदशहर, दिसम्बर 23 -- गुलावठी। ग्राम छपरावत निवासी कपिल तौमर पुत्र ओमबीर सिंह ने बाइक सवार पर उसके पिता को टक्कर मारकर घायल करने का आरोप लगाते हुए रिपोट दर्ज कराई है। दर्ज कराई रिपोर्ट में कपिल ने बताया कि उसके पिता ओमवीर सिंह वेब कांटे से पर्ची लेकर पैदल घर जा रहे थे, तभी छपरावत अड्डे पर बुलन्दशहर की तरफ से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उसके पिता को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकेे पिता गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिससे उन्हें हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया है। उसने बाइक सवार चालक छोटन पुत्र अलिमुद्दीन व भूरा व लता निवासी ग्राम पिसावा के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...