गंगापार, जून 12 -- बाबूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क पार कर रही महिला को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। महिला सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ी। बाबूगंज क्षेत्र के रुदापुर गांव निवासी 60 वर्षीया चमोला देवी पत्नी स्व. मंगला प्रसाद गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे गांव के सामने सड़क पार कर रही थी। तभी प्रयागराज से फूलपुर जा रहे बाइक सवार ने चमोला देवी को जोरदार टक्कर मार दिया। चमोला देवी लहूलुहान होकर गिर पड़ीं। बाइक सवार भी अनियंत्रित होकर गिर गया। सूचना पर पहुंचे परिजन चमोला देवी को गंभीरावस्था में इलाज के लिए शहर लेकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...