गाजीपुर, अक्टूबर 13 -- भांवरकोल। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंडेशर के राजस्व गांव कबीरपुर कला निवासी 70 वर्षीय रामधनी यादव की मौत रविवार देर शाम सड़क दुर्घटना में हो गई। पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार रामधनी यादव किसी कार्य से जाने के लिए राजमार्ग पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मोटरसाइकिल चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया। परिजन उन्हें तत्काल सरकारी अस्पताल गाजीपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। शव को घर लाकर सोमवार को परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...