कौशाम्बी, जनवरी 8 -- करारी के नेता नगर मोहल्ले की 61 वर्षीय भानमती देवी गुरुवार सुबह घर के समीप सड़क किनारे अलाव ताप रही थीं। इस दौरान आए तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में वृद्धा को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इलाज का खर्च बाइक चालक ने वहन करने की बात कही है। इसी बात पर समझौता हुआ है। बाइक चालक पीड़िता के मोहल्ले का ही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...