पीलीभीत, नवम्बर 16 -- बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी चंदन कुमार ने थाना न्यूरिया पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। कहा कि 19 अक्तूबर को उसके बहनोई रवि कुमार का निधन होने पर वह अपनी बहन की ससुराल न्यूरिया के बंगाली कॉलोनी में माता और परिवार के अन्य लोगों के साथ आया था। बहनोई का अंतिम संस्कार करने के पश्चात रात आठ बजे वह घर जाने के लिए कार से निकला। उसकी 60 वर्षीय मां विद्या और बहन किरण उसको कार तक छोड़ने के लिए आए। तभी रास्ते में मुख्य हाईवे से कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क पर बाइक सवार युवक ने उसकी मां को टक्कर मार दी। उसकी मां का बरेली के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...