कन्नौज, नवम्बर 6 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सौरिख रोड पर बटेला गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने वृद्धा के टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे इलाज को सौ शैय्या अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्राम बटेला निवासी शारदा देवी (85) पत्नी चेतराम शाक्य अपनी बकरियां चराने गई थी। वह सडक़ किनारे पुलिया पर बैठी थीं, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उनके टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उधर, हादसे में बाइक चला रहा उन्हीं के गांव का युवक भी मामूली रूप से चुटहिल हुआ है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिजन वृद्धा को इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वृद्धा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...