कन्नौज, नवम्बर 10 -- फोटो 16 एक्सप्रेस पर क्षतिग्रस्त बाइक के पास खड़े यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी। तालग्राम, संवाददाता।आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नींद की झपकी के कारण बाइक सवार युवक लोडर से टकरा गया। हादसे में लोडर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। एक्सप्रेस वे किमी. संख्या 167 के पास एक लोडर दिल्ली से लखनऊ परचून का सामान लेकर जा रहा था। लोडर को दिल्ली, थाना अलीपुर के मोहल्ला अमीदपुर निवासी अंकुर (30) पुत्र प्रीतम चला रहा था। उसके साथ कार्तिक पुत्र ओमप्रकाश भी मौजूद था। बताया गया कि अंकुर ने लोडर को सड़क किनारे रोक रखा था और कार्तिक शीशा साफ कर रहा था। इसी दौरान दिल्ली से सुल्तानपुर जा रहे शनि उपाध्याय पुत्र सहदेव, निवासी सकवा पोस्ट बरसड़ा, थाना लंभुआ, जिला सुल्...