मेरठ, जुलाई 17 -- परतापुर फ्लाईओवर ब्रिज के पास कांवड़ ड्यूटी पर तैनात दरोगा पवन कुमार को पल्सर बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद लोहे ही रेलिंग से टकराकर दरोगा घायल हो गया। बुधवार को मेरठ से दिल्ली की ओर जा रहे पल्सर बाइक सवार को दरोगा पवन कुमार ने बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार ने बैरियर में टक्कर मार दी। बैरियर में टक्कर लगने से दरोगा का सिर सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग से टकरा गया। दरोगा घायल हो गए। राहगीरों ने बाइक सवार को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान बाइक सवार भाग गया। पुलिस ने दरोगा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। परतापुर इंस्पेक्टर सुभाष अत्री का कहना है कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। दरोगा पवन कुमार खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...