सासाराम, जुलाई 18 -- चेनारी। शिवसागर-चेनारी स्टेट हाइवे पर काली मंदिर के समीप शुक्रवार को बाइक की टक्कर में रोपनी करने जा रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल चेनारी बाजार के जयकुमार राम की 40 वर्षीय पत्नी संतरा देवी बताई जाती है। बताया जाता है कि घटना के बाद बाइक सवार को पकड़ कर लोगों ने जमकर हंगामा किया। बाद में घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...