जौनपुर, अक्टूबर 9 -- सिकरारा(जौनपुर)। जौनपुर- रायबरेली राजमार्ग पर बुधवार की रात समाधगंज बाजार के पास दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। कुरनी तिवारी के पूरा गांव से दर्जनों की संख्या में ग्रामीण समाधगंज बाजार में हो रही रामलीला को देखने के लिए पैदल ही जा रहे थे। रात लगभग दस बजे पीछे से ही मछलीशहर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने झुंड में ही जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर से दो सगी बहनें 17 वर्षीय पूजा प्रजापति व 14 वर्षीय रूबी प्रजापति के साथ साथ चचेरी बहन 18 वर्षीय प्रीति प्रजापति , गांव के ही 45 वर्षीय सोमा यादव, 14 वर्षीय खुशी यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने सभी घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछल...