गंगापार, नवम्बर 12 -- बुधवार की दोपहर लगभग बारह बजे रामनगर में एक व्यक्ति सामने से आ रही बाइक की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घटना स्थल पर मौजूद रहे लोगों के द्वारा आनन फानन में पास के अस्पताल सीएचसी रामनगर ले जाया गया। जहां पर घायल युवक की हालत बिगड़ती देख अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव निवासी खदेरू निषाद पुत्र पुरुषोत्तम निषाद रामनगर बाजार से घर लौट रहे थे। टेसहिया का पुरा गाँव के पास पहुंचते ही सामने से आ रही एक बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में खदेरू निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी रामनगर पहुँचाया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार बाइक के कारण ह...